कौशाम्बी में गौकशी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया के घर पर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने कराई मुनादी

कौशाम्बी: कौशाम्बी में गौकशी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया के घर पर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने कराई मुनादी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गौकशी के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया के घर पर नोटिस चस्पा कर पुलिस ने मुनादी कराई है,पुलिस और प्रशासन ने गांव में मुनादी कराकर जल्द से जल्द हाजिर होने के लिए लोगो को सूचना दी,जल्द हाजिर नहीं होने पर प्रशासन ने कुर्की किए जाने के निर्देश दिए है।

मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव का है जहा का अनवर गौकशी के मामले का आरोपी है और फरार चल रहा है,पुलिस ने आरोपी अनवर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है,पुलिस और प्रशासन की टीम ने आरोपी अनवर के गान में मुनादी कराई और नोटिस चस्पा कर जल्द हाजिर होने के निर्देश दिए है।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले एक गौकशी की घटना हुई थी,जिसमे अनवर आरोपी है और वह फरार चल रहा है, उस पर 25 हजार का इमाम भी घोषित कर रखा है,उसकी गिरफ्तारी के लिए गांव में मुनादी कराई गई है और उसके घर पर नोटिस भी चस्पा कराई गई है,जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor