कौशाम्बी: जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने दो सगे भाइयों पर की फायरिंग,हालत नाजुक, प्रयागराज रेफर,ASP पुलिस फोर्स के साथ मौके पर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार की शाम कुछ दबंगों ने एक युवक को जमकर मारा पीटा, मारपीट की घटना को देख जब उसका दूसरा भाई भी आया तो उसे भी दबंगों ने उसे भी जमकर पीट दिया और अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।फायरिंग में दो आगे भाईयों को गोली लगी है,घटना को अंजाम देकर लहूलुहान स्थिति में छोड़कर सभी मौके से फरार हो गए ।
घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के चकमाहपुर पांडेमऊ की है जहा के रहने वाले शिव (ललऊ)यादव 24 पुत्र स्व.धारा यादव किसी काम से बाजार गए हुए थे जैसे ही वह शाम को बाजार से वापस लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए गांव के ही दारा सिंह, खिन्नी लाल, धर्म सिंह, करन सिंह, सहित लगभग 4 से 5 अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे और लोहे के रॉड से उनके ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। ललऊ को पिटता देख उसका भाई आशीष (झुरई)18 भी मौके पर आया तो दबंगों ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी।
वहीं जब गांव के कुछ लोगों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया तो दबंग घायलों को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग निकले। स्थानीय लोगों से सूचना पर कोखराज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को पुलिस जीप से जिला अस्पताल भिजवाया,जहां दोनों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके ओर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि बीते 4 जनवरी को भी दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ था। जिस पर शिव (ललऊ) यादव पक्ष की तरफ से भरवारी चौकी में लिखित शिकायत भी की गयी थी पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी थी। जिसका नतीजा यह रहा कि शुक्रवार की शाम को मामला खूनी संघर्ष में बदल गया।
वहीं इस पूरे मामले में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि पूरा मामला पारिवारिक बंटवारे का लग रहा है फिलहाल गोली चली या नही इसकी जांच कराई जा रही है जैसे ही पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आएगी उसे हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।








