कौशाम्बी: प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अंतर्गत कौशाम्बी जिले के 3092 लाभार्थियों के बैंक खातों में 3092 लाख हस्तांतरित,
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत 02 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे रूपये-2,000 करोड़ की अनुदान राशि हस्तांतरित किया। इसका सजीव प्रसारण उदयन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया तथा उपस्थित लोगों ने मा.मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना।
परियोजना अधिकारी डूडा आकाश सिंह ने बताया कि जनपद के 3092 लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे प्रथम किस्त की अनुदान राशि 3092 लाख हस्तांतरित किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद मंझनपुर के 497 लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे प्रथम किस्त की अनुदान राशि हस्तांतरित किया गया। इसी प्रकार अझुवा के 331 लाभार्थियों, भरवारी के 1184 लाभार्थियों, चायल के 39 लाभार्थियों, चरवा के 325 लाभार्थियों, दारानगर के 167 लाभार्थियों, पूरब पश्चिम शरीरा के 144 लाभार्थियों, सराय अकील के 102 लाभार्थियों एवं सिराथू के 303 लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे प्रथम किस्त की अनुदान राशि हस्तांतरित किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेन्द्र फौजी ने निकायवार 10-10, कुल 100 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व शालिनी प्रभाकर, अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह, शहर मिशन प्रबन्धक डूडा कामरान अहमद, सी.एल.टी.सी. डूडा अदनान फैज, सामुदायिक आयोजक डूडा राजेन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहें।








