कौशाम्बी में मानवता हुई शर्मसार, ऑटो स्टैंड पर संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत,शव को नोचते दिखे कुत्ते,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी

कौशाम्बी: कौशाम्बी में मानवता हुई शर्मसार, ऑटो स्टैंड पर संदिग्ध हालत में अधेड़ की मौत,शव को नोचते दिखे कुत्ते,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी।में मानवता शर्मशार हुई है जहा जिला मुख्यालय के मंझनपुर में ऑटो स्टैंड पर गुरुवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, ऑटो स्टैंड के पास शव पड़ा देख राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,शव मिलने की जानकारी होने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक के शव को कुत्तों द्वारा नोचने की बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है।सूचना मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगालने के साथ ही स्थानीय लोगों से पहचान कराने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और शिनाख्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति का शव मिला है,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor