कौशाम्बी,
नाबालिग हिंदू किशोरी को भगा ले गया वर्ग विशेष का युवक,पुलिस ने किया बरामद,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया थाने पर हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना परिसर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया,बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओ ने मुस्लिम वर्ग के युवक द्वारा नाबालिग हिंदू को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने और उसके साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में कार्यवाई नही होने और थाना में युवक और किशोरी को एक साथ रात में रखने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है,और धरना दे दिया।बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओ ने थाना के एक दीवान और एक दरोगा पर आरोप लगाते हुए करवाई की मांग करते हुए हंगामा किया,हंगामे के दौरान ASP से वार्ता और कार्यवाइक आश्वासन के बाद कार्यकर्ता माने और हंगामा समाप्त किया।
कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को वर्ग विशेष का एक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया था,जिसपर परिजनो ने कोखराज थाना में मुकदमा लिखाया था।कोखराज थाना के एसआई प्रमेश यादव किशोरी और युवक को राजस्थान के जयपुर से बरामद कर थाना लाए थे,युवक को हवालात में बंद कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वही थाना पर मुस्लिम युवक और हिंदू नाबालिग किशोरी को एक साथ रखने पर बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओ ने कोखराज थाने पर हंगामा काटा,जिसके बाद कार्यवाई के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन और हंगामा समाप्त किया गया।इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजन काशी प्रांत विवेक जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।








