कौशाम्बी,
बारिश के चलते जर्जर छज्जा भारभराकर गिरा,दबकर 12 वर्ष के बच्चे की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बारिश के चलते जर्जर छत का छज्जा अचानक भारभराकर गिर गया,वही खेल रहे एक 12 वर्ष की बच्चे की मौत हो गई,बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना कौशाम्बी थाना क्षेत्र के कोसम इमाम के नौहाई गांव की है जहा बेचू पाल के दरवाजे के पास भानु पाल (12वर्ष)पुत्र कमलेश पाल छज्जा के नीचे खड़ा था अचानक छज्जा भारभरकर गिर गया,जिससे उसे गंभीर चोट आ गई, परिजन उसे सीएचसी बारा कनैली में भर्ती किया लें न इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई ।मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर कौशाम्बी थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।