उत्तर प्रदेश,
महिला यात्री के साथ अश्लीलता पर हाथरस डिपो में कार्यरत चालक एवं परिचालक की संविदा हुई समाप्त,
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर के निर्देश पर हाथरस डिपो की बस संख्या यू०पी० 81 वीटी के चालक प्रिन्स राना पुत्र रवीन्द्र सिंह राना, निवासी ग्राम महेश्वरी कालोनी, इगलास रोड, पो० हाथरस, जनपद हाथरस, व परिचालक गोविंद सिंह,पुत्र हरिओम सिंह की सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस द्वारा तत्काल प्रभाव से संविदा समाप्त कर दी गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाथरस ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उक्त बस से यात्री आगरा से आलमबाग (लखनऊ) जा रहे थे कि बस के परिचालक के साथ एक महिला थी। परिचालक ड्यूटी पर होते हुए भी एक अज्ञात महिला के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बस में बैठी हुई यात्रियों ने इसका विरोध किया तो परिचालक ने यात्रियों से भी अभद्रता की।
वायरल वीडियो की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत तत्काल संज्ञान लेते हुए वीडियो की जाँच स्टेशन प्रभारी, हाथरस से करायी गयी। स्टेशन प्रभारी ने अपने पत्र द्वारा अवगत कराया कि हाथरस डिपो की बस संख्या यूपी 81वीटी 6204 पर दिनांक 22.06.2023 को श्री गोविन्द सिंह पुत्र हरीओम सिंह, संविदा परिचालक एवं प्रिन्स राना पुत्र रवीन्द्र सिंह राना, संविदा चालक तैनात थे। इस वीडियो से स्पष्ट है कि इस घटना में चालक भी पूर्वनियोजित रूप से संलिप्त रहे है। इस कृत्य से निगम की छवि धूमिल हुई। दोनों ही कर्मी संविदा अनुबंध मे दिये गये प्रावधानों एवं शर्तों के विपरीत कार्य करने का दोषी है।