कौशाम्बी,
छत पर सोते समय महिला को जहरीले सांप ने काटा,इलाज के दौरान महिला की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में छत पर सो रही महिला को जहरीले सांप ने काट लिया,परिजनो को जानकारी हुई तो वह उसे अस्पताल ले गए जहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद के मोतीलाल आजाद नगर वार्ड नं 18 की की है जहा की रहने वाली आरती पटेल उम्र 22 वर्ष पत्नी जगदीश पटेल शनिवार की रात में घर के छत पर सो रही थी, सोते वक्त महिला को जहरीले सांप ने डस लिया,जानकारी मिलने के बाद परिजन इलाज के लिए लेकर भागे, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
मृतका सैनी कोतवाली के विजयी पुर की रहने वाली थी,महिला की मौत के बाद मायके और ससुराल दोनों स्थानों पर कोहराम मचा हुआ है।








