कौशाम्बी,
कौशाम्बी में तांत्रिक की चौखट पर महिला ने जहर खाकर दे दी जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तांत्रिक की चौखट पर महिला के जहर खाकर जान देने की सूचना पर हड़कंप मच गया,महिला को उसकी बेटी के अपहरण के मुकदमे में सुलह होने के लिए ओझा ने बुलाया था,दो माह पहले मृतका की बेटी के साथ बंधक बनाकर तांत्रिक ने दुष्कर्म किया था,जिसपर महिला ने तांत्रिक पर मुकदमा लिखाया था,मृतका महिला के पति की तबीयत खराब होने पर ओझा ने झाड़ फूक से बीमारी ठीक करने की तांत्रिक ने जिम्मेदारी ली थी,जिसके लिए महिला अक्सर तांत्रिक के घर कया करती थी।
19 जून को मृतका की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी।वही तांत्रिक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है,पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी का मामला है।