कौशाम्बी,
सड़क पार कर रहे किशोर को ट्रक ने कुचला,किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने हाइवे पर सड़क पार कर रहे किशोर को कुचल दिया,जिससे किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव के पास के पास की है जहा हाइवे पर ट्रक की टक्कर से 14 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई, महंगाव निवासी भागू पुत्र गया प्रसाद यादव शाम को सड़क पार कर रहा था तभी कानपुर की ओर से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने जोर दार टक्कर मार दी,हादसे में किशोर की मौत हो गई,किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।