क्या हुआ जब युवक के प्यार में युवक सेक्स चेंज करा बन गया युवती,पति से घर वालो ने मिलने पर लगा दी पाबंदी

कौशाम्बी,

क्या हुआ जब युवक के प्यार में युवक सेक्स चेंज करा बन गया युवती,पति से घर वालो ने मिलने पर लगा दी पाबंदी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है जहा युवक ने अपने साथी युवक के साथ प्यार परवान चढ़ाया और संग जीने मरने की कसम खाई और सेक्स चेंज कराकर युवकी बन गया और शादी कर ली,वही परिजनों ने अब दोनो के साथ रहने पर पाबंदी लगा दी तो मामला पुलिस के पास पहुंचा और यह प्रेम कहानी सब सामने आ गई।

ये कहानी कौशाम्बी जिले के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के एक युवक की है जो इन दिन अपने प्रेमी युवक को पाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है। आरोप है कि पीड़ित युवक अपने प्रेमी युवक की मोहब्बत में खुद का सेक्स चेंज करा कर लड़की बन गया। कुछ दिन वह युवक उसके साथ बतौर पति पत्नी रहा, लेकिन अब वह उसे छोड़ कर अपने घर वालो के पास चला गया है। उसके घर वाले पीड़ित से मिलने नहीं दे रहे, ऐसे में उसका जीवन और जमा पूंजी खत्म हो होने की कगार पर है।

पीड़ित युवक कौशाम्बी थाना क्षेत्र के चक ऐलई रोशन उर्फ दुल्हनिया पुर का रहने वाला है,घर में माता पिता ने थर्ड जेंडर पैदा होने के चलते भेदभाव करना शुरू कर दिया। इस कारण घर छोड़ दिया। बचपन से होश सभालते ही नाच गाकर अपना गुजर बसर किया। युवक राहुल कुमार जब बड़ा हुआ और 2016 में उसकी मुलाकात हिसामपुर गांव के सतीश उर्फ संतोष से हुई। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। राहुल कुमार के मुताबिक उसने सतीश उर्फ संतोष के कहने पर खुद की जमा पूंजी से (करीब 8 लाख रुपए लगाकर ) अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और वह युवती बन गया है। दोनों मंदिर में शादी कर पति पत्नी की तरह रहने लगे। करीब 6 महीने साथ रहने के बाद अचानक सतीश उर्फ संतोष के घर वाले उसे आकर ले गए।

घर जाने के बाद सतीश अब उससे बात भी नहीं करता। उसने सतीश के मिलने उसके घर गया तो उसके साथ मारपीट की गई। वह दलित समाज से है इस कारण सतीश के घर वाले उससे मिलने नहीं दे रहे है। घर वालो के बहकावे में आकर सतीश ने इससे मिलना जुलना और बात करना भी बंद कर दिया है।

राहुल ने थाना पुलिस को तहरीर देकर अपनी आपबीती बताई है। थाना प्रभारी महेश चन्द्र ने बताया, पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर पुलिस ने दोनों पक्ष को बुलाया गया लेकिन मामले में कोई ठोस हाल नहीं निकला जा सका। घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना प्रेषित की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor