कौशाम्बी में गौशाला में अव्यवस्था व इलाज के अभाव में गौवंश की हो रही मौत,जिम्मेदार मौन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में गौशाला में अव्यवस्था व इलाज के अभाव में गौवंश की हो रही मौत,जिम्मेदार मौन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गौशालाओ में विभागीय लापरवाही और जिम्मेदारों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन नही करने के चलते गोवंशो की लगातार मौत हो जा रही है वही कई गोवांशो की हालत खराब है,जिसे देखकर कोई भी इंसान विचलित हो सकता है।

गोवंशों की बदतर हालत को देखने पहुंचे बजरंग दल के पदाधिकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है जिसके चलते गोवंश की मौत हो रही है।वही मंगलवार को अचानक एक गोवंश की मौत हो गई। जिम्मेदार जबतक मृतक गोवंश के शव को ठिकाने लगते। इससे पहले सूचना विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री विकास कुमार को हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर संगठन के कई लोग पहुंच गए। उन्होंने गोवंश के शव को दफ़नवाया। साथ ही गौशाला की व्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त किया।

करारी के म्योहर और दानपुर स्थित अस्थायी गौशाला में अचानक गोवंश की फिर मौत हो गई।इस गौशाला में गौवंशो के मरने का सिलसिला नही थम रहा है। दो महीने इस गौशाला में कई गौवंशो की मौत ने स्वाथ्य विभाग व अव्यवस्था की पोल खोल दिया है। ग्रामीणों की माने तो जिम्मेदार गोवंशों को हरा चारा नही खिलाया जा रहा है। यही नही उन्हें भरपेट चारा भी नही दिया जाता है।

यही कारण है कि दो माह में सिलसिलेवार कई गोवंशों की मौत हो चुकी है। ग्राम प्रधान व सचिव की कमाऊ नीति के चलते गोवंशों को पेटभर चारा नही मिलता है। स्वस्थ बिगड़ने पर उनका इलाज नही कराया जाता है। बहरहाल मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री विकास कुमार ने गौशाला में गोवंशों की दयनीय हालत देख कर नाराजगी व्यक्त की है। लगातार हो रही गोवंशों की मौत से विश्व हिंदू परिषद के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor