प्रयागराज,
उमेश पाल की हत्या मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 5 नामजद सहित कई अन्य पर मुकदमा दर्ज,
यूपी के प्रयागराज जनपद के सुलेम सराय में बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल की दिनदहाड़े गोलियों और बम से हत्या कर दी गई,हमले में एक सिपाही गनर की भी मौत हो गई है जबकि एक सिपाही गनर अभी भी जिंदगी और मौत से लड़ रहा है।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, अतीक के बेटों,गुड्डू मुस्लिम और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में एफआइआर दर्ज की है।
पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 506, 34, विस्फोटक अग्नि विस्फोटक अधिनियम 1908(3), आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 (7) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वही पुलिस ने प्रयागराज सहित अन्य कई जनपदों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है,पुलिस ने अतीक अहमद के दो बेटो सहित कई अन्य करीबियों को भी उठाया है ,जिनसे पुलिस किसी अनजान स्थान पर पूछताछ कर रही है।