कौशाम्बी,
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी और फरार हो गया,टक्कर से साइकिल सवार युवक की सड़क पर गिरकर मौत हो गई,युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना एक सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुआ मोड़ की है जहा गांव के ही रहने वाले रमेश पटेल किसी काम से साइकिल से कही जा रहे थे,तभी अचानक हाइवे पर तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी,टक्कर लगाते ही रमेश सड़क पर गिर गए और उन्हे सर पर गंभीर चोट आ गई,जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना जैसे ही परिजनो को मिली कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।