कुंडा तहसील के वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर तिवारी का मार्ग हादसे में हुआ निधन,पत्रकार जगत में शोक की लहर

प्रतापगढ़,

कुंडा तहसील के वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर तिवारी का मार्ग हादसे में हुआ निधन,पत्रकार जगत में शोक की लहर,

यूपी के प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा तहसील के वरिष्ठ पत्रकार श्याम शंकर तिवारी का बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के पास चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई ।वह कौशाम्बी जिले में टुडे 24 के संवाददाता हुआ करते थे।

यह मीडिया जगत के लिए बहुत ही दुखद खबर है,पत्रकार होने के साथ-साथ श्री श्याम शंकर तिवारी एक बहुत ही अच्छे इंसान , बहुत संस्कारी व्यक्ति, बहुत ही नेक दिल और खुशमिजाज व्यक्तित्व के थे।

पत्रकारों के लिए वह हमेशा बड़े भाई और अभिभावक का कार्य करते थे, श्याम शंकर तिवारी हथिगंवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव के रहने वाले थे,उनके शव को बाघराय थाना अध्यक्ष की देखरेख में पोस्टमार्टम हाउस प्रतापगढ़ भेजा जा रहा है।पत्रकार श्याम शंकर के निधन के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor