कौशाम्बी,
विक्षिप्त महिला पानी टंकी पर चढ़कर कर रही हंगामा,फेंक रही पत्थर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में स्थित पानी टंकी पर एक विक्षिप्त महिला अचानक पत्थरबाजी करते हुए चढ़ गई,महिला ने पानी टंकी पर चढ़कर हंगामा करना शुरू कर दिया,महिला नीचे खड़े लोगो और पुलिस पर पत्थर फेंक रही है,महिला की पत्थरबाजी से कोई भी पुलिस का सिपाही और नगर पालिका के कर्मचारी ऊपर चढ़कर महिला को उतार नही पा रहे है।मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी के बगल में स्थित पानी टंकी परिसर का है,जहा एक विक्षिप्त महिला पुलिस वालो और कर्मचारी को चकमा देकर अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गई,महिला पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर हंगामा कर रही है और ऊपर से पत्थर ईंट फेंक रही है,वही पानी टंकी परिसर में रह रहे पुलिस के सिपाहियो ने भी महिला को उतारने का प्रयास किया लेकिन महिला नही उतरी,जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी है।








