गुफरान एनकाउंटर मामले की मजिष्ट्रेटियल जांच में सहयोग के लिए लोग दर्ज कराए बयान

कौशाम्बी,

गुफरान एनकाउंटर मामले की मजिष्ट्रेटियल जांच में सहयोग के लिए लोग दर्ज कराए बयान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू उप जिला मजिस्ट्रेट ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिलाधिकारी, कौशाम्बी के आदेशानुसार दिनांक 27.06.2023 को सुबह करीब 05.00 बजे ससुर खदेरी नदी के पुल के ऊपर मंझनपुर की तरफ आने वाले रास्ते में थाना मंझनपुर क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त गुफरान एवं एसटीएफ टीम के मध्य मुठभेड़ में अभियुक्त गुफरान पुत्र रिजवान निवासी पूरनपुर पटखान चौकी पृथ्वीगंज थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़, हाल पता आजाद नगर कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के मुठभेड़ में घायल होने एवं तदुपरान्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर, कौशाम्बी ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा अभियुक्त गुफरान को मृत घोषित करने के सम्बन्ध में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-174 के उपबन्धों के अधीन मृत्यु समीक्षा उप जिला मजिस्ट्रेट, सिराथू द्वारा की जा रहीं है।

उप जिला मजिस्ट्रेट, सिराथू ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि इस प्रकरण के सम्बन्ध में कोई भी व्यक्ति 15 दिवस के अन्दर किसी भी कार्यादिवस पर उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अपना कथन अंकित करा सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor