कौशाम्बी,
26 जुलाई को होगा सांख्यिकी आकड़ों के संग्रहण के लिए सेंसटाइजेशन संगोष्ठी का आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 26 जुलाई को सांख्यिकी आकड़ों के संग्रहण के लिए सेंसटाइजेशन संगोष्ठी का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में किया जा रहा हैं। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी में उद्योग बन्धु/हैण्डलूम/चेम्बर ऑफ कार्मस/लघु उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ, डॉक्टर एसोसिएसन्स/नर्सिंग एसोसिएसन्स के अध्यक्ष, समस्त कारखाना यूनियन के अध्यक्ष, समस्त श्रमिक संगठनों के अध्यक्ष, होटल एवं रेस्टोरेन्ट एसोसिएन्स के अध्यक्ष, चिट फण्ड सोसायटी के अध्यक्ष, समस्त व्यापार मण्डल के अध्यक्षगण, समस्त परिवहन ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष, सहकारी समितियों के अध्यक्ष सम्मिलित होंगे, जिससे विभिन्न संघों और यूनियनों के सहयोग से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण यथा आसुस सर्वेक्षण, पी.एल. एफ. एस. सर्वेक्षण, वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण, राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण तथा विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे सर्वेक्षण की गुणवत्तापूर्वक संकलन से प्रदेश और देश की वास्तविक विकास की एक झलक से आम जनमानस को रूबरू कराया जा सकें।
बतादें कि देश के साथ-साथ उ0प्र0 की अर्थव्यवस्था को मजबूती दिलाने की दिशा में अब प्रदेश सरकार ने भी रणनीति को अमली जामा पहनाने की दिशा में तेजी लायी है। हाल ही में मा0 मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन द्वारा जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है, कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुॅचाने के लिए जिले की सहभागिता को भी सुनिश्चित किया जाय। इस कार्य में सामाजिक सर्वेक्षणों के जरिए विभिन्न यूनियनों तथा संघों का सहयोग प्राप्त होना जरूरी है, ताकि सांख्यिकी आंकड़ों के संग्रहण के द्वारा वास्तविक ऑकड़े जुटाए जा सकें।