कौशाम्बी,
कौशाम्बी एसओजी और पुलिस ने 50 हजार के इनामिया को किया अरेस्ट,IOC पेट्रोल पाइप लाइन से चोरी करते थे तेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले की एसओजी और पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है,टीम ने पचास हज़ार के इनामिया बाबू शुक्ला उर्फ शरद शुक्ला को अरेस्ट किया है,पुलिस टीम को इनामिया के साथ एक और बदमाश अवधेश दुबे को भी अरेस्ट करने में सफलता मिली है।पुलिस ने मौके से 315 बोर के दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद बरामद किए है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्त यूपी के औरेया जिले के है रहने वाले है,जिले से गुजरे इंडियन आयल के पाइप लाइन से डीजल चोरी करने का इनामिया बाबू शुक्ला गिरोह चलाता था,कोखराज व चरवा इलाके में पाइप लाइन से डीजल चोरी करते थे और उसे बेच रहे थे पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोखराज के रोही पूल के पास से दोनो को गिरफ्तार कर लिए है।पुलिस ने दोनो को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








