शौच को गया किशोर ट्रेन से टकराया,किशोर की हालत नाजुक

कौशाम्बी,

शौच को गया किशोर ट्रेन से टकराया,किशोर की हालत नाजुक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शौच क्रिया को जाते समय एक किशोर ट्रेन से टकरा गया,हादसे में किशोर गंभीर घायल हो गया,उसके हाथ पैर और सर पर चोट आई है,गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

घटन कोखराज थाना क्षेत्र के सुजालपुर बम्हरौली गांव की है जहा का किशोर सुरजीत पुत्र लक्ष्मण उम्र लगभग 16 वर्ष  सुबह रेलवे लाइन पार कर शौच के लिए खेत की तरफ जा रहा था,टिकी किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालात गंभीर बताई जा रही है, गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।

वही घटना के बाद से सुरजीत के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor