कौशाम्बी,
कौशाम्बी में राष्ट्रीय स्तनधारी जीव डॉल्फिन का हो रहा शिकार,शिकार कर डॉल्फिन ले जाने का वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी में राष्ट्रीय स्तनधारी जीव घोषित डॉल्फिन मछली का शिकार इस समय जोर शोर से किया जा रहा है,मछुवारे डॉल्फिन का शिकार कर उसे खाना शुरू कर दिए है,डॉल्फिन का शिकार कर उस ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला चायल तहसील क्षेत्र के नसीरपुर गांव का बताया जा रहा है जहा एक युवक कुछ बच्चो के साथ एक डॉल्फिन मछली का शिकार कर उसको लेकर जा रहा है,डॉल्फिन मछली को ले जाने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो के आधार पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची और जांच पड़ताल की तो पता चला कि गांव का ही एक युवक की पहचान रंजीत पुत्र हंसराज पासी के रूप में हुई,पुलिस और वन विभाग कर्मियों ने कड़ाई से पूछताछ की तो अन्य लोगो के नाम भी प्रकाश में आए।रंजीत ने बताया कि बह अन्य लोगो के साथ मिलकर डॉल्फिन का शिकार करता है।
बम विभाग कर्मचारियों रवीन्द कुमार और राम प्रकाश रावत ने इसकी लिखित शिकायत पिपरी थाना पुलिस से की है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।