तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,कई बच्चे घायल

कौशाम्बी,

तेज रफ्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी,कई बच्चे घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है बच्चो को घर से स्कूल का रही जहा तेज रफ्तार स्कूल की बस बाइक सवार को बचान के चक्कर में पलट गई,बस के पलटते ही बच्चो की चीख पुकार मच गई,हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई,ग्रामीण बच्चो को बस से शीशा तोड़कर बाहर निकालने लगे,इस हादसे में कई बच्चे घायल हुए है,सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है।

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर के पास की है जहा MP कान्वेंट स्कूल टिकरा की एक स्कूल बस बच्चो को घरों से लेकर स्कूल जा रही थी,तभी अचानक एक बाइक सवार आगे आ गया और उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई।

बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई, ग्रामीणों ने सभी स्कूली बच्चों को बहार निकाला और घायल बच्चो को अस्पताल भेजा,वही लापरवाही और तेज रफ्तार से बस चलाने का आरोप लगाकर अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा भी किया है।

घटना की सूचना पर महेवाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor