हनुमान जी की प्रतिमा से निकल रहे आंसू, भक्तो की लगी भीड़,लोग पूजा करने में जुटे

उत्तर प्रदेश,

हनुमान जी की प्रतिमा से निकल रहे आंसू, भक्तो की लगी भीड़,लोग पूजा करने में जुटे,

यूपी के बांदा जिले के एक मंदिर में स्थापित हनुमान जी की मूर्ति में आंखों से आंसू बहने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, हनुमान जी की प्रतिमा से आंसू बहने का वीडियो वायरल होते ही मंदिर में सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए हैं और राम नाम का जाप किया जा रहा है।कोई इसे आस्था ले नजर से देख रहा है तो कोई किसी होने वाली अनहोनी की आशंका से दहशत में है।

बांदा जिले के बेहद बीहड़ और दुर्गम क्षेत्र माने जाने वाले थाना फतेहगंज में बजरंगबली का एक प्राचीन मंदिर है,जिसमें स्थापित प्रतिमा के आंखों से आंसू निकल रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो हनुमान जी की मूर्ति को किसी महिला के द्वारा छू लेने पर उनके आंसू निकल रहे हैं या कोई बड़ी विपदा आने वाली है। क्षेत्र के बुजुर्ग पुजारी के पास जब इस मामले की खबर पहुंची तो उन्होंने वहां राम राम का जाप शुरू करा दिया।

लोगों का कहना है कि जब तक राम राम का जाप होता है तब तक आंसू बंद रहते हैं और जब राम नाम का जाप बंद कर दिया जाता है तो आंसू निकलने शुरू हो जाते हैं, स्थानीय लोगों के मुताबिक यह प्राचीन मंदिर है हनुमान जी की प्रतिमा से आंसू निकलने की खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र के लोग यहां दर्शन करने आ रहे हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor