कौशाम्बी,
एडीएम (वि0/रा0) ज्वार/बाजरा खरीद के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत कृषकों से सीधे ज्वार/बाजरा क्रय किये जाने के लिए एडीएम (वि0/रा0) को प्रभारी अधिकारी, ज्वार/बाजरा खरीद नियुक्त किया है।
एडीएम अपने निर्देशन में उ0प्र0 शासन स्तर से निर्गत होने वाली ज्वार/बाजरा क्रय नीति 2023-24 में दी गई व्यवस्थानुसार ज्वार/बाजरा खरीद सम्पादित करायेंगे।एडीएम के कार्यालय का दूरभाष नम्बर-05331232796 एवं 9454417590 है।








