कौशाम्बी,
कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस भरवारी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आग से लाखो का हुआ नुकसान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस के आफिस में भोर में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई,आग लगने से धुंआ उठता देख मॉर्निंग वॉक करने वालो ने एजेंसी मालिक को फोन से सूचना दी,सूचना के बाद एजेंसी पहुंचे लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,आगजनी में एजेंसी के आफिस में लगे हुए इन्वर्टर और बैटरी में ब्लास्ट हो गया,हालांकि सीज फायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया,हादसे में लगभग 5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस के नाम से गैस एजेंसी का आफिस है,रविवार को भोर में लगभग 5.30 बजे एजेंसी से धुंआ उठता देख मॉर्निंग वॉक करने वालो ने एजेंसी मालिक के भतीजे गौरव केसरवानी को इसकी सूचना,जिसके बाद गौरव और अन्य तमाम लोग पहुंचे और सीज फायर के माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।लेकिन तब तक इन्वर्टर और चार बैट्रो में ब्लास्ट हो गया,सारे कंप्यूटर और सारा समान जलकर राख हो गया था।








