उत्तर प्रदेश,
राज्य स्तरीय निर्यात निगरानी समिति में दो वर्ष के कार्यकाल हेतु नये सदस्य नामित,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार डाॅ0 देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के कार्यान्वयन को मजबूत और निगरानी करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय निर्यात निगरानी समिति गठित है। समिति में नामित अन्य सदस्यों का कार्यकाल पूर्ण होने के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा दो वर्ष के कार्यकाल हेतु नये सदस्यों को नामित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक प्रगतिशील किसान पद्मश्री राम सरन वर्मा बाराबंकी, एक एफपीओ शार्दुल विक्रम चौधरी, निदेशक जया सीड्स फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी, वाराणसी, दो प्रख्यात निर्यातक के0एम0 अग्रवाल, शाकुम्भरी एक्सपो-इम्पो लि0 मुजफ्फरनगर, शेख इकराम हुसैन, गीतिका सी0एच0एस0 लि0 मुम्बई तथा औद्योगिक चैम्बर्स के दो प्रतिनिधि अमित गुप्ता, फेडरेशन आॅफ इण्डियन चैम्बर आॅफ कामर्स एण्ड एण्डस्ट्रीज, लखनऊ, आलोक शुक्ल, भारतीय उद्योग परिसंघ, लखनऊ को समिति का सदस्य नामित किया गया है।