आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गयी 650 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब

उत्तर प्रदेश,

आबकारी और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बरामद की गयी 650 पेटी हरियाणा मार्का अवैध अंग्रेजी शराब,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

शासन के निर्देशानुसार अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही एवं रोड चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया कि 11 अगस्त को संयुक्त आबकारी आयुक्त, ई.आई.बी. को प्राप्त मुखबिरी के आधार पर संयुक्त आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बांदा-फतेहपुर मार्ग पर खटौली ग्राम में स्थित चौहान सिग्नेचर ढाबा पर ट्रक सं० यू.पी. 23 ए. टी-2924 से लगभग 500 पेटी इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड की अवैध विदेशी मदिरा फार सेल इन पंजाब बरामद की गयी। बरामद शराब की बाजार मूल्य के हिसाब से कीमत लगभग 35 लाख रूपये है। प्रकरण में अग्रेतर कार्यवाही थाना ललौली जनपद फतेहपुर में की जा रही है।

इसी प्रकार जनपद बुलन्दशहर में स्वाट टीम व बीबी नगर पुलिस ने आबकारी की टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर स्लीपर बस से करीब 15 लाख रुपये की कीमत की 150 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इस कार्यवाही में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि सीमावर्ती जनपदों के चेक प्वांइटों पर लगातार चेकिंग कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आबकारी दुकानें लगातार चेक की जा रही है व टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी तथा अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor