इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा,शव सड़क पर रखकर किया चक्का जाम

कौशाम्बी,

इंजेक्शन लगाते ही मरीज की मौत का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा,शव सड़क पर रखकर किया चक्का जाम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अस्पताल में मरीज को इंजेक्शन लगाते ही मौत हो गई , मौत की खबर से परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया, सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने मामले को किसी तरह शांत कराया, परिजनों की मांग पर पुलिस ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवा दिया।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के करनपुर चौराहे पर स्थित न्यू सरस्वती हॉस्पिटल में लालता प्रसाद उर्फ अंथन भट्ट उम्र तकरीबन 27 वर्ष पुत्र शीतला प्रसाद भट्ट निवासी ग्राम सभा मलाक सद्दी थाना मंझनपुर का जांघ में फोड़े का इलाज चल रहा था, परिजनों ने आरोप लगाया कि ज्योंहि डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया थोड़ी देर में ही लालता प्रसाद की मौत हो गई।लालता प्रसाद की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।

हंगामे की सूचना पर एसडीएम और सीओ भारी मात्रा में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामले को शांत कराया और डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor