कौशाम्बी,
कौशाम्बी में ट्रेन हादसा टला,पलटने से बची ट्रेन,ट्रेन से टकराया सांड,
यूपी के कौशाम्बी जिले में फिर एक बार ट्रेन हादसा होते होते टल गया,ट्रेन से एक भारी भरकम सांड टकरा गया और गंभीर घायल हो गया,ट्रेन से टकराकर सांड रेलवे लाइन के किनारे हो गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग की है जहा देर रात अज्ञात ट्रेन से एक भारी भरकम सांड अचानक टकरा गया,ट्रेन की टक्कर से सांड गंभीर घायल हो गया,घायल सांड को सुबह लोगो ने देखा तो लोगो का कलेजा दहल गया,रेलवे के कर्मचारियों और नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से घायल सांड को इलाज के लिए पशु अस्पताल ले जाया गया,जहा उसका इलाज किया जा रहा है।