बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अविश्वास को लेकर कई सदस्यो पर मुकदमा दर्ज

कौशाम्बी,

बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अविश्वास को लेकर कई सदस्यो पर मुकदमा दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी की बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामला तूल पकड़ता जा रहा है,दो जिला पंचायत सदस्यों के पति पर केस दर्ज हुआ है,जिला पंचायत सदस्य सोनी चौधरी के पति प्रदीप चौधरी पर केस दर्ज हुआ है,सीमा के पति अनिल अग्निहोत्री पर भी केस दर्ज हुआ है,पुलिस ने धारा 323,504,506,307 के तहत केस दर्ज किया है।जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी सहित तीन पर छेड़छाड़ का केस दर्ज हुआ है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना सदस्यो को भारी पड़ रहा है,इसके पूर्व भी एक सदस्य पर गैंगरेप का मामला दर्ज हो चुका है,आज एक जिला पंचायत सदस्य का घर भी प्रशासन ने जमींदोज किया है,बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर के खिलाफ 26 में से 20 सदस्यो ने अविश्वास के लिए डीएम को पत्र सौंपा था,जिसके बाद अविश्वास पत्र डीएम ने स्वीकार करते हुए 19 अगस्त को अध्यक्ष को अपना विश्वास मत हासिल करने और विपक्षी सदस्य द्वारा मतदान की तारीख निर्धारित की गई है।

विश्वास मत की तारीख के पहले हीं कई सदस्यो पर मुकदमे दर्ज हो गए है,वही जानकारी मिल रही है कि सभी विपक्षी सदस्य अभी बाहर कही मौज कर रहे है,सदस्यो के बाहर रहने के बावजूद दर्ज हो रहे मुकदमे गहरी राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor