कौशाम्बी,
बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा,26 में से केवल अध्यक्ष ने किया मतदान,नही पहुंचे सदस्य,
यूपी के कौशाम्बी में बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव फिर एक बार बच गया,26 जिला पंचायत सदस्य में से केवल अध्यक्ष ने मतदान किया,पक्ष और विपक्ष के एक भी सदस्य मतदान के लिए नही पहुंचे और वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की कुर्सी एक बार फिर से बच गई।
जिला पंचायत कौशाम्बी के निर्वाचित 26 में से 20 जिला पंचायत सदस्यों ने डीएम को अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए हलफनामा सौंपा था,जिसके बाद डीएम सुजीत कुमार ने 19 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव के लिए तारीख निर्धारित की थी और आज मतदान के लिए जिला पंचायत पूरी तरह से पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा में था,लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष का एक भी जिला पंचायत सदस्य नहीं पंहुचा जबकि सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने ही अपने मत का प्रयोग किया।
जिसके बाद कल्पना सोनकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नही आ सका और विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिर गया और कल्पना सोनकर की कुर्सी एक बार फिर बच गई,वही अविश्वास प्रस्ताव नही आने से बीजेपी समर्थको में ख़ुशी की लहर दिखाई पड़ रही है।
वही विपक्ष के लोगो का आरोप है कि विपक्षी सदस्य के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें दबाव में लिए गया है,और पुलिस ने मुकदमे में शामिल नाम वाले सदस्यों की गिरफ्तारी का भी प्लान बना रखा था,वही कुछ सदस्यों को प्रशासन की नोटिस और एक सदस्य का तो घर भी जमींदोज करवा दिया गया,इसलिए कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा।विपक्ष का आरोप है कि गलत तरीका अपनाकर अध्यक्ष ने प्रशासन के साथ मिलकर सदस्यो पर मुकदमा दर्ज कराया है।