पानी की टंकी में मिला मासूम बच्चे का शव,देर रात मां के बिस्तर से संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी मासूम

कौशाम्बी,

पानी की टंकी में मिला मासूम बच्चे का शव,देर रात मां के बिस्तर से संदिग्ध हालत में गायब हो गई थी मासूम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के बाहर रखी पानी की टंकी में मासूम बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया,देर रात मां के बिस्तर से संदिग्ध हालत में दो महीने की दुधमुंही मासूम बच्ची गायब हो गई थी,काफी खोजने के बाद बच्ची का शव पानी की टंकी मिलने से कोहराम मच गया।शादी के सोलह साल बाद महिला ने मासूम को जन्म दिया था,जिसके बाद खुशियां घर आई थी,घर परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।रहस्यमय घटना को लेकर छानबीन में पुलिस जुट गई है।

घटना पिपरी थाना क्षेत्र की जहा की रहने वाली कविता की शादी सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरनी गांव के अवनीश पाल के साथ 16 साल पहले हुई थी,शादी के इतने साल बाद दवा,इलाज और मान मनौती के बाद देश महीने पहले कविता ने एक मासूम बच्ची को जन्म दिया था,जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल था,देर रात मां के पास से रही मासूम बच्ची अचानक से गायब हो गई,मां की नींद खुली तो बच्ची नही मिली तो हड़कंप मच गया,मासूम बच्ची के गायब हो जाने की बात पर परिवार और पड़ोस के सभी लोग बच्ची को खोजने लगे,तभी घर के पास में रखी पानी की टंकी को चेक किया गया तो उसमे मासूम का शव उतराते हुए मिला।

घटना की सूचना पर पहुंची पिपरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाई में और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor