कौशाम्बी,
माफिया अतीक अहमद के करीबी एवम राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि के घर पर प्रशासन का चला बुलडोजर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में प्रशासन का बुलडोजर माफिया अतीक अहमद के करीबी और राजू पाल हत्याकांड में वांछित और फरार चल रहे अब्दुल कवि पर केआर्यवाई में जुटा हुआ है।प्रशासन अब्दुल कवि का मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर रहा है।

मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव का है जहा माफिया अतीक अहमद के करीबी और राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अब्दुल कवि के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है,बुलडोजर और पोकलैंड से अब्दुल कवि का मकान गिराया जा रहा है।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि राजू पाल हत्याकांड के आरोपी के आने की लोकेशन मिली थी जिसपर सर्च आपरेशन चलाया गया है,सर्च आपरेशन में अब्दुल कवि के घर पर कोई नही मिला जबकि घर से पुलिस को एक राइफल,एक आधी,चार कट्टे, 2 चापड़,चार कारतूस,कई गाड़ियां बरामद हुए है,कार्यवाई अभी भी जारी है।








