काउन्सिलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का पैनल माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध

उत्तर प्रदेश,

काउन्सिलिंग के आधार पर अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का पैनल माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ० महेन्द्र देव ने बताया कि विज्ञापन संख्या-01/2016 ( प्रशिक्षित स्नातक) एवं 02/2016 (प्रवक्ता) के अन्तर्गत मूल चयनित अभ्यर्थियों के आवंटित संस्था में कार्यभार ग्रहण न करने से फलित रिक्त पदों पर 25 प्रतिशत से अनधिक के अभ्यर्थियों (अवशेष पैनल) के संस्था आवंटन हेतु 10 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 एवं 02 अगस्त 2023 को कराई गयी काउन्सिलिंग के आधार पर सम्बन्धित अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का पैनल विभागीय वेबसाइट पर प्रदर्शित की जा चुकी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor