बाजारों में सज गई रंग बिरंगी, जरी,मखमल,सोने चांदी की राखियां,30 की शाम से मनाया जाएगा रक्षाबंधन 

कौशाम्बी,

बाजारों में सज गई रंग बिरंगी, जरी,मखमल,सोने चांदी की राखियां,30 की शाम से मनाया जाएगा रक्षाबंधन,

यूपी।के कौशाम्बी जिले में रक्षाबंधन के त्योहार को।लेकर चहल पहल शुरू हो गई है, राखी के दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें सजा ली है,दुकानों में बहनों की रक्षा के लिए बांधे जाने वाले रक्षा सूत्र (राखी) के तरह तरह के रंग बिरंगी, जरी,मखमल,सोने ,चांदी की राखियां सज गई है,बहने अपने भाइयों के कलाई के लिए सुंदर सुंदर राखियां खरीदना शुरू कर दी है।

इस साल रक्षाबंधन के त्योहार की तिथि को लेकर लोगों में बहुत असमंजस है, लोग संशय में हैं कि रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाएं या 31 अगस्त को, आपको बता दें कि रक्षाबंधन इस दिन 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनेगा, लेकिन भद्रा के साए की वजह से आपको शुभ मुहूर्त का खास ख्याल रखना होगा,30 अगस्त को लगभग पूरे दिन ही भद्रा का साया रहेगा जबकि 31 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सिर्फ सुबह कुछ देर तक ही है।

हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, रक्षाबंधन हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व है, जो भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है, भारत के अलावा भी विश्वभर में जहां पर भी हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां इस पर्व को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है।

राखी का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है, इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 एऔर 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा,साथ ही रक्षाबंधन पर पूर्णिमा का संयोग भी बनने जा रहा है जो कि बेहद खास माना जाता है।आइए जानते हैं रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भद्रा का समय और शुभ संयोग क्या है….

शास्त्रों के मुताबिक रक्षाबंधन भद्रा काल में नहीं मनानी चाहिए, ऐसा करना बेहद अशुभ माना जाता है,रक्षाबंधन पर भद्रा का साया 30 अगस्त को रात 9 बजकर 2 मिनट तक रहेगा, इसके बाद से राखी बांधना उपयुक्त रहेगा,वही 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक राखी बांधी जा सकती है।अब सभी बहने अपने समय और सुविधा के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार मना सकती है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor