कौशाम्बी में शादी की मन्नत मांग सावन भर की शिव की पूजा,मन्नत नही हुई पूरी तो शिवलिंग को ही उठा ले गया युवक

कौशाम्बी,

शादी की मन्नत मांग सावन भर की शिव की पूजा,मन्नत नही हुई पूरी तो शिवलिंग को ही उठा ले गया युवक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की सूचना पर हड़कंप मच गया,शिवलिंग की चोरिंकी सूचना  पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान एक युवक को पकड़कर पूछताछ की तो शिवलिंग बरामद हो गया,जिसे पुनः मंदिर में रखवा दिया गया,हालांकि किसी ने भीनियाकी लिखित शिकायत नही की जिसके चलते युवक पर कोई कार्यवाई नही की गई।

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावां बाजार स्थित भैरो बाबा मंदिर की हैंजहा से एक सिरफिरे युवक ने मन्नत न पूरी होने पर शिवलिंग को ही चोरी कर लिया।कुम्हियावां बाजार निवासी एक युवक की मनचाही शादी नहीं हो रही थी। इस पर उसने पूरे सावन भर भैरो बाबा मंदिर में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हुए मन्नत मांगी कि उसकी शादी हो जाए। बाजार वासियों का कहना है कि हर दिन सुबह व शाम वह पूरे विधि-विधान से मंदिर में शिवलिंग की पूजा करता था, पूरा माह बीत जाने के बाद भी उसकी मन्नत पूरी होने की आस दूर- दूर तक युवक को नजर नहीं आ रही थी। इसे लेकर वह काफी आहत था।

शुक्रवार की सुबह कुछ लोग पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे और देखा कि शिवलिंग गायब है तो होश उड़ गए। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।हिनौता चौकी प्रभारी बलराम सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। काफी मशक्कत के बाद संदेह के दायरे में आए उसी युवक को पकड़ लिया।

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने भोर में ही शिवलिंग चोरी कर मंदिर के बाहर छिपाने की बात कही। पुलिस ने शिवलिंग बरामद कर उसे मंदिर में फिर से रखवाया। इस संबंध में चौकी प्रभारी का कहना है कि युवक से पूछताछ के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह मनोरोगी है। उसकी नीयत चोरी की नहीं, बल्कि ईश्वर के प्रति नाराजगी समझ आ

फिलहाल किसी ने चोरी की लिखित शिकायत भी नहीं की है। तहरीर मिलने या फिर उच्चाधिकारियों के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल यह घटना क्षेत्र में दिन भर चर्चा का विषय भी रही ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor