कौशाम्बी जिला अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में अचानक धुंआ निकलते ही मचा हड़कंप,अस्पताल में अफरा तफरी

कौशाम्बी,

जिला अस्पताल के सीटी स्कैन सेंटर में अचानक धुंआ निकलते ही मचा हड़कंप,अस्पताल में अफरा तफरी

यूपी के कौशाम्बी जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह CT स्कैनिंग सेंटर में अचानक आग लग गई। धुएं के गुबार के बीच मरीजों को बाहर निकालने में अस्पताल परिसर में भगदड़ जैसे हालात हो गए। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना में किसी के हताहत नहीं होने की सूचना अस्पताल प्रशासन ने दी।

घटना सुबह की है जब जिला अस्पताल का ओपीडी सहित अल्ट्रा साउंड एवम CT स्कैनिंग सेंटर इलाज कराने वाले मरीजों एवं तीमारदार से खचाखच भरा हुआ था। अचानक अस्पताल में धुएं के गुबार ने पूरे ओपीडी व CT स्कैनिंग सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। CT सेंटर में तीमारदार अपने-अपने मरीज को बाहर निकालने की कोशिश में इधर उधर भागने लगे।

देखते ही देखते अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आए मरीज व तीमारदार अस्पताल कर्मी व डाक्टर आग से निकलने वाले जहरीले धुएं से बचने के लिए खुले मे भागने लगे। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना देकर आग पर नियंत्रण स्थापित किया।

सीएमएस डा सुनील शुक्ला के मुताबिक शार्ट सर्किट से सीटी सेंटर में आग लगी थी। जिसे काबू में कर लिया गया है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश में फायर कर्मी लगे हैं। अस्पताल का वार्ड सेक्शन इससे प्रभावित नहीं हुआ। केवल ओपीडी में धुआं भरा गया था। सभी लोग सुरक्षित हैं। अस्पताल में ओपीडी दोबारा शुरू करा दी गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor