कौशाम्बी,
माफिया अतीक अहमद के करीबी अब्दुल कवि, उनके परिजनों सहित 11 के विरुद्ध आयुध और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला किया दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या के आरोप में 18 सालो से फरार चल रहे माफिया अतीक अहमद के करीबी अब्दुल कवि के ऊपर प्रशासनिक कार्यवाई के दौरान मकान को पुलिस ने धराशाई कर दिया था।
पुलिस को अब्दुल कवि के मकान से पुलिस को कई अवैध असलहे,कारतूस,चापड सहित तमाम आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई थी,पुलिस ने अब्दुल कवि सहित 11 लोगो पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा 3,4,25,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 3,4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई अब्दुल कादिर,अब्दुल हई,अब्दुल मुगनी,अब्दुल वली,अब्दुल गनी,फौजिया बानो,कनीज फातिमा,बुशरा खातून,शाहीन बानो,फौजिया बानो के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।