कौशाम्बी,
देखिए गैंगरेप के आरोपी जिला पंचायत सदस्य को पुलिस ने कहा से किया अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरु पुत्र सगीर अहमद निवासी मीठेपुर शयारा को कड़ा धाम थाना पुलिस ने एक बाग से अरेस्ट कर लिया है,शेरू पर थाना कड़ाधाम पर गैंगरेप की धारा सहित 376(D)/504/506 का अभियोग दर्ज किया गया था।
शेरू वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत सदस्य है और उस पर अपने दोस्त के साथ महिला का लिफ्ट देने के बहाने से अपहरण गैंगरेप का आरोप लगा है।शेरू पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था,दो दिन पहले शेरू जिला पंचायत की बैठक में शामिल हुआ था और उसकी फोटो भी वायरल हुई थी,जिसके बाद पुलिस ने शेरू को अरेस्ट कर लिया है।
पुलिस ने विवेचना एवं पीड़िता के बयान 164 सीआरपीसी के आधार पर धारा 323 भादवि एवं 3(2)(5)/3(1)घ एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए मुखबिर की सूचना पर शयारा रोड सहगल के बगीचे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।