कौशाम्बी,
सौतेले पिता ने 13 साल की बेटी का किया सौदा,बेटी की मां ने सड़क पर काटा हंगामा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सौतेले पिता ने 13 साल की मासूम का सौदा कर दिया, जब इस बात की जानकारी बेटी को मां को मिली तो उसके होश उड़ गए। उसने अपने बेटी को रोकने की कोशिश भी किया लेकिन पिता ने उसे दूसरे के हवाले कर दिया। मामले से आक्रोशित महिला ने मंझनपुर थाना क्षेत्र के पाल चौराहे के पास सड़क पर जमकर हंगामा काटा।महिला ने सड़क पर से गुजर रहे ट्रैक्टर पर अपना सिर टकरा टकरा कर हंगामा किया। जब हंगामे की खबर इलाकाई पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने ले गई।
मामले में रोती बिलखती मां हमीदा ने बताया की उसकी बेटी रूबी (13) है जो उसके पहले पति की संतान है और उसके साथ रहती है, मौजूदा समय में उसका पति मो शरीफ़ है जोकि दरियापुर थाना करारी क्षेत्र के है, उसने उसकी मासूम बेटी को समदा गांव के रहने वाले मुन्ना (34) के हवाले कर दिया। रोती बिलखती मां बार-बार चीख चीख कर कह रही थी यदि मेरी बेटी नहीं मिली तो मैं अपनी जान यही गाड़ियों पर सर पटक पटक कर दे दूंगी। इस दौरान महिला ने कई बार अपने आप को गंभीर चोट पहुंचाने के लिए वाहनों पर सर पटका। हंगामा देखकर मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंच गए लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले गई है।