कोयला लदी हुई मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने से हड़कंप,दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग,तीन घंटे बाद रवाना हुई मालगाड़ी

कौशाम्बी,

कोयला लदी हुई मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने से हड़कंप,दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बुझाई आग,तीन घंटे बाद रवाना हुई मालगाड़ी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोयला लदी हुई मालगाड़ी में आग लगने से हड़कंप मच गया,कोयले के डिब्बे से धुवां उठता देख मालगाड़ी के चालक ने भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन को खड़ी कर दिया और रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों एवम स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी ,स्टेशन मास्टर की सूचना पर सैनी और मंझनपुर से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू कर दिया।फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेल स्टेशन की है जहा प्रयागराज से कानपुर की तरफ जा अगर कोयला लदी हुई मालगाड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई,आग से धुवां उठता हुआ देख ट्रेन चालक ने भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को खड़ी कर दिया और स्टेशन मास्टर सहित उच्च अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना के बाद जिले की फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची और आग पा काबू पाया।इस दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप की स्थिति बनी रही।तीन घंटे से अधिक समय तक मालगाड़ी ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।तीन घंटे बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor