चंगाई सभा की सूचना पर जिले में पुलिस ने दो अलग अलग स्थान पर मारा छापा,पुरुष नही महिलाए करा रही थी सभा

कौशाम्बी,

चंगाई सभा की सूचना पर जिले में पुलिस ने दो अलग अलग स्थान पर मारा छापा,पुरुष नही महिलाए करा रही थी सभा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के सख्त आदेश के बावजूद चंगाई सभा के आयोजन पर लगाम नहीं लग पा रही है,ग्रामीण क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के लोगो के घरों पर चंगाई सभा का आयोजन अनवरत चल रहा है,जहा भोले भाले गरीब परिवार के लोगो को चंगाई सभा और पूजा पाठ के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है।

ताजा मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र और मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र का है जहा थाना क्षेत्र के टेवा गांव ने नहर के पास पुलिस को दो स्थानों चंगाई सभा के आयोजन की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची ।पुलिस को देखते ही सभा में मौजूद महिलाए,बच्चे और पुरुष फरार हो गए।जबकि जिसके घर पर यह चंगाई सभा का आयोजन था बताया जा रहा है कि वह भी मौजूद नही था।केवल महिलाओ और बच्चो को देख पुलिस वापस लौट गई।

कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के बालकमऊ में संत लाल के घर पर चंगाई सभा का आयोजन चल रहा था,तभी पुलिस को सूचना मिली तो कोखराज थाना क्षेत्र की सिंघिया चौकी पुलिस के सिपाही पहुंचे।पुलिस के पहुंचने के बाद सभी लोग खिड़की से भाग गए,पुलिस को सभा में एक 14 साल की किशोरी मिली जो कि सभा में महिलाओ को धार्मिक पुस्तक से कुछ पढ़ा रही थी।बहरहाल पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाई नही की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor