मदरसा से छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र को डंफर ट्रक ने कुचला,पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती

कौशाम्बी,

मदरसा से छुट्टी के बाद घर जा रहे छात्र को डंफर ट्रक ने कुचला,पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में किया भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार वाहनों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है,तेज रफ्तार और ओवरलोड वाहन से आए दिन दुर्घटना होने के बावजूद पुलिस की कार्यवाई नही होने से वाहन चालकों के हौसले बुलंद है।

ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है जहा मदरसा से पढ़ाई कर छुट्टी के बाद घर जा रहे कक्षा 9 के छात्र को तेज रफ्तार डंफर ट्रेन ने कुचल दिया,जिससे उसका एक पैर बुरी तरह से घायल हो गया,घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज एसआई ने तत्काल छात्र को ई रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया जहा से उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहा उसका इलाज चल रहा है।

करारी थाना क्षेत्र के बरलहा के रहने वाला मोहम्मद याशीर पुत्र इश्तियाक अहमद करारी के मदरसा जामिया इम्दादुल उलूम में कक्षा 9 का छात्र है,वह मदरसा से छुट्टी के बाद अपने घर जाने के लिए चौराहा जा रहा था,तभी प्रयागराज की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने उसे टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद यासिर का पर ट्रक से कुचल गया और वह चिल्लाने लगा,शोर सुनकर लोगो की भीड़ जमा हो गई।

घटना की सूचना पर कस्बा इंचार्ज एसआई पहुंचे और बच्चे के परिजनो को सूचना देकर उसे नजदीक के अस्पताल ले गए जहा से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया जहा उसका इलाज किया जा रहा है।वही कस्बे के अंदर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक नही लगाए जाने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor