कौशाम्बी,
कोखराज पुलिस ने तीन युवकों को दो अवैध तमंचा,कारतूस,दो देशी बम और नगदी के साथ किया अरेस्ट,भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले एक कोखराज थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,पुलिस ने लूट की कई घटना को अंजाम दे चुके प्रयागराज जनपद के तीन युवकों को सिहोरी बाई पास के पास से अरेस्ट किया है।पुलिस ने युवकों के पास से दो अवैध तमंचा और कारतूस,दो देशी बम और नगदी रुपए बरामद किए है,आशंका है कि आसपास के क्षेत्रों में हो रही लूट की घटनाओं में भी युवक शामिल रहे है,बहरहाल पुलिस ने युवकों से पूछताछ कर उन्हे जेल भेज दिया है।
कोखराज थाना में तैनात एसआई भोलानाथ यादव ने पुलिस फोर्स के साथ गस्त के दौरान सिहोरी बाई पास के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े तीन युवकों अमन सिंह पुत्र ललन सिंह निवासी चिरला मुजफ्ता थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज, यश सिंह पुत्र सुनील कुमार निवासी कादिरपुर नेवादा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी और शुभम सिंह पुत्र सुग्गन सिंह निवासी चिरला मुजफ्ता थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को अरेस्ट किया है।पुलिस को अमन के पास से एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व 1800 रुपए नगद, यश सिंह के पास से एक तमन्चा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर और 1700 रुपए, शुभम सिंह के पास से दो 2 देसी जिंदा बम व 1620 रुपए बरामद किया है। पुलिस ने तीनों को न्यायलय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








