कौशाम्बी,
सौतेले पिता की डांट से क्षुब्ध होकर फांसी के फंदे से झूल गई किशोरी,किशोरी पर लगा था कपड़ा चोरी करने का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सौतेले पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूल गई और उसकी मौत हो गई, बताया जा रहा है कि मृतका किशोरी पर कपड़ा चोरी करने का आरोप लगाया गया था,उसी बात को लेकर सौतेले पिता ने उसकी पिटाई कर दी थी,घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
घटना करारी थाना क्षेत्र के अड़हारा गांव की है,जहा के रहने वाले नकुल किसान है, लगभग 7 साल पहले नकुल की पत्नी ने आत्महत्या कर लिया था,जिसके बाद नकुल ने दूसरी शादी कर ली थी और पहली पत्नी की बेटी अनामिका उसके साथ ही रहती थी,अनामिका पढ़ाई लिखाई में काफी तेज थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सौतेले माता-पिता उसे प्रताड़ित करते थे,मंगलवार सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने अनामिका पर कपड़ा चुराने की आरोप लगाया था,जिसके बाद अनामिका के सौतेले पिता नकुल ने अनामिका की पिटाई कर दी थी, जब सब खेत में चले गए तो उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।अनामिका की रिश्ते में लगने वाली बहन ने पड़ोसी महिला पर उत्पीड़न का आरोप लगया है।
वहीं इस मामले ASP समर बहादुर सिंह ने बताया कि करारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,पिता ने किसी बात पर डांटा था,इस मामले की जांच की जा रही है,तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।