दंगल देखकर घर लौट रहे साइकिल सवार किशोरों को डम्फर ने कुचला,एक की मौत दूसरा गंभीर

कौशाम्बी,

दंगल देखकर घर लौट रहे साइकिल सवार किशोरों को डम्फर ने कुचला,एक की मौत दूसरा गंभीर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद चौराहे के समीप रविवार शाम दंगल मेला देखकर साइकिल से घर जा रहे किशोरों को तेज रफ्तार डंफर ने कुचल दिया। हादसे में दोनों घायल हो गए, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में किशोर वली की मौत हो गई,जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मोहम्मद वारिश (14) पुत्र मोबिन अहमद एवं वली अहमद मेला दंगल देखने गए थे,साइकिल से मेला देख कर वह वापस घर जा रहे तभी फकीराबाद चौराहे के पास करन चौराहा की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रहे डंफ़र ने साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे दोनो टायर के नीचे आ गए और वारिश का पैर टूट गया । वली की हालत गम्भीर देख सरायअकिल सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते वक्त उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor