माफिया अतीक अहमद के दो बेटे बाल सुधार गृह से हुए रिहा,बुआ के घर पर रहेंगे ऐजम और आबान

प्रयागराज,

माफिया अतीक अहमद के दो बेटे बाल सुधार गृह से हुए रिहा,बुआ के घर पर रहेंगे ऐजम और आबान

यूपी के प्रयागराज के सुधार गृह में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे ऐजम और आबान को सोमवार शाम को बाल सुधार गृह से रिहा दिया गया। ऐजम ने 4 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र को पूरा कर ली है। दोनों को उमेश पाल की हत्या के बाद से प्रयागराज में बाल सुधार गृह में रखा गया था।

दोनों बेटों की रिहाई के लिए सोमवार को बाल कल्याण समिति की बैठक करीब चार घंटे तक चली, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया, दरअसल, बाल सुधार गृह में ऐसे नाबालिग को ही रखा जाता है जिनकी उम्र 18 साल से कम होती है और दोनों अब अपनी उम्र 18 साला की पूरी कर चुके है यह दोनो अब अपनी बुआ के घर पर रहेंगे।

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में अतीक के दोनों बेटों ऐजम और आबान का भी नाम सामने आया था, अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने खुद अपने बयान में पुलिस को बताया था कि ऐजम ने ही सभी शूटरों और अतीक व अशरफ के मोबाइल नंबर पर फेसटाइम एप से आइडी बनाकर बात कराई थी।

अतीक अहमद के बेटे ऐजम और आबान फिलहाल प्रयागराज स्थित बाल सुधार गृह में अभी तक रह रहे थे अतीक की बहन शाहीन अहमद ने बच्चों की कस्टडी की मांग की थी। 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया था। वहीं बंद लिफाफे में सौंपी गई रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार और अतीक अहमद की बहन को जवाब देने के लिए कहा था।

अतीक की बहन शाहीन ने अपने भतीजों के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। शाहीन ने याचिका दायर कर बताया था कि दोनों बच्चे अब सुधार गृह में नहीं रहना चाहते हैं। कोर्ट ने एक स्वतंत्र वकील के जरिए दोनों का बयान भी दर्ज कराया था।इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद शाहीन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से बच्चों की कस्टडी दिए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor