कौशाम्बी के कवि शाहरुख से मिले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद,दिल्ली बुलाकर की मुलाकात,निभाया अपना वायदा

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के कवि शाहरुख से मिले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद,दिल्ली बुलाकर की मुलाकात,निभाया अपना वायदा,

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने आखिरकार अपना वादा निभा ही दिया,मंगलवार को दिल्ली बुलाकर उन्होंने कौशाम्बी के कवि शाहरुख सिद्दीकी से मुलाकात की,इसके बाद शाहरुख ने सरकार से सोनू सूद को पद्मश्री देने की मांग की है।

कौशाम्बी जनपद के रहने वाले कवि शाहरुख सिद्दीकी का करीब साल भर पहले बरेली में एक स्टेज शो हुआ था, इसमें उन्होंने कोविड के समय फंसे लोगों की मदद करने पर सोनू सूद के लिए एक कविता पढ़ी थी, यह कविता इंटरनेट मीडिया में खूब प्रसारित हुई, सोनू सूद ने पहले कविता की फेसबुक व ट्वीटर (अब एक्स) पर सराहना की। इसके बाद ट्वीट कर मिलने के लिए भी कहा।

मंगलवार को सोनू ने शाहरुख को दिल्ली बुलाया, वह किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली स्थित होटल में ठहरे थे,वहां आमने-सामने बैठकर शाहरुख की कविता सुनी और एक बार फिर से उन्होंने कविता की तारीफ भी की। सोनू ने ट्वीट पर लिखा था कि शाहरुख भाई आपका फैन हो गया, जल्दी ही गले मिलते हैं। सोनू से मिलने के बाद शाहरुख ने कहा कि इतने ऊंचे ओहदे पर पहुंचने के बाद कोई व्यक्ति समाज के लिए खराब समय में इतना कुछ करता है तो सही मायने में पद्मश्री का हकदार है। सरकार को इसपर विचार करना चाहिए,शाहरुख ने सरकार से सोनू सूद को पद्म श्री देने की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor