दारानगर के संत मलूकदास नगर में अचानक घर में भीषण आग से गृहस्थी जलकर खाक

कौशाम्बी,

दारानगर के संत मलूकदास नगर में अचानक घर में भीषण आग से गृहस्थी जलकर खाक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के नगर पंचायत दारानगर के संत मलूक दास नगर के रहने वाले नकुल पुत्र हरिलाल सोनकर के घर में शनिवार को अचानक आग लग गयी, घर के बाहर बैठे नकुल के परिवार वालों ने किसी तरह इस आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि पल भर में सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गयी।

परिजनों का कहना है कि जब इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी पर तो मौके पर फायर ब्रिगेड के न पहुंचने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग से सारी गृहस्थी जलकर राख हो गयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor