बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित,विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक करे आवेदन

कौशाम्बी,

बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए प्रस्ताव आमन्त्रित,विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक करे आवेदन,

उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय द्वारा बेगम अख्तर पुरस्कार वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं। “बेगम अख्तर पुरस्कार” का उद्देश्य दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किया हो तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित करना है।

इस योजनान्तर्गत पुरस्कार राशि रू0 05 लाख निर्धारित की गई है। योजना में प्रतिभाग करने वाले कलाकार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिए। कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेंगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।

कलाकार पुरस्कार सम्बन्धी नियमावली एवं आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट (http://upculture.up.nic.in) पर देख सकतें हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 15 नवम्बर 2023 की सायं 5 बजे तक निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन, नवम् तल, लखनऊ-226001 के कार्यालय में जमा किया जा सकता हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor